पार्षदों के चार साल और वार्ड के चार प्रमुख विकास के काम! (खरिका वार्ड द्वितीय, लखनऊ )

लखनऊ नगर निगम जनप्रतिनिधियों का चार साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बार बहुत से पार्षदों ने अपने वार्डों में बहुत काम करवाए हैं, अपनी इस रिपोर्ट के जरिए हम ऐसे पार्षदों के बारे में जानने का प्रयास करेंगें।

इस बार हम बात करेंगे खरिका वार्ड द्वितीय की और यहां के पार्षद मुन्ना लाल कुरील की -


रिया सिंह की रिपोर्ट -

लखनऊ: मुन्ना लाल कुरील राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं. खरिका वार्ड द्वितीय, लखनऊ से पार्षद पद पर रहकर अपने क्षेत्र में नवनिर्माण का कार्य रहे हैं. कानपुर विश्वविद्यालय से बी.ए. करने के बाद ही वे सामाजिक रूप से सक्रिय हो गए थे. इसका बड़ा कारण किसानों के साथ हो रहा गलत व्यवहार था. किसान नेता के रूप में उन्होंने 1995 में किसानों के हक में लड़ाई शुरु की. किसानों का दु:ख बखूबी समझते हुए एवं किसान को समाज में उचित दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे. जिसके फलस्वरूप कुरील जी ने आवास विकास योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण पर जीत हासिल की. इसके अलावा उन्होंने किसानों को मुआवजा और भूखंड भी दिलावाया.  

2017 में पार्षद बनकर क्षेत्र में स्वच्छता के मुहिम छेड़ने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी कुरील जी रुचि रखते हैं. पार्षद पद को ग्रहण करने से पूर्व करीब 15 सालों से लगातार क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं. अपने समाज के किसी पीड़ितों के लिए, लड़कियों की शादी आदि सभी योगदान करते रहते हैं. पार्षद पद पर न होते हुए भी सामाज से जुड़ कर कार्य करना चाहते थे क्योंकि तत्कालीन नेता दलाली करने के साथ सामाजिक संपत्ति का दुरुपयोंग कर रहे थे. स्वयं भी किसान परिवार से संबंधित  कुरील जी खरिका क्षेत्र के किसानों का दर्द गहराई से समझते हैं.

कुरील जी ने राजनीति में आने का फैसला यह सोच कर लिया कि उनके सक्रिय होने से कोई दलाली नहीं कर पाएगा और क्षेत्र के सभी कार्यों को सुचारू रूप से करवा पाने में सक्षम भी होंगे. समाज के कार्यों को अपना दायित्व समझ कर कार्यरत रहते हैं. उनका मानना है कि यदि वे नौकरी को अपनाते तो स्वयं का हित देखते पर वह सम्मान न मिलता जो आज किसान मंच का नेता होकर मिल रहा है.

क्षेत्र में पार्षद पद पर रहते हुए कुरील जी व्याप्त सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य कर रहे हैं. आवास विकास क्षेत्र 1989 में नगर निगम में आ गया था. यहां की मूल आबादी दलितों को मान जाता है. यहां के प्रमुख क्षेत्रों में भीम टोला, राम टोला, लौगा खेड़ा एवं स्वरूप नगर आते हैं. पार्षद ने बताया कि अस्तित्व में आने के बाद से जितने भी पार्षदों ने इसका जिम्मा उठाया उन्होंने क्षेत्र को उपेक्षा ही दी है. लोगों ने जब कुरील जी को जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करते देखा तो उन्हें पार्षद पद संभालने का प्रस्ताव दिया. लोगों ने सोचा बिना पद के जब वे इतना कार्य कर रहे हैं तो क्यों न उन्हें सभासद बनाया जाए.

कुरील जी ने पार्षद पद संभालने के बाद डूडा के माध्यम से 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए. उन्होंने बताया कि उनके अभी तक के कार्यकाल के दौरान प्रमुख उपलब्धि कीचड़ से भरे रास्तों को रोड में तब्दील करना है. इसके बाद लोगों ने शिकायत की पार्षद राशन कार्ड नहीं बनवाते हैं जबकि कुरील जी के अनुसार राशऩ कार्ड के जरिए ही सारी सरकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सकता है. जिसके बाद पार्षद जी ने साढे चार सौ राशन कार्ड बनवाए और जिसका जनता को पूर्ण लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.

उन्होंने अभी तक के डेढ़ साल के कार्यकाल में करीब 32 सड़कों का जीर्णोंद्धार कराया. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाइल रोड, नालियों का निर्माण करवाया. कुरील जी के अनुसार संपूर्ण विकसित क्षेत्र के स्वप्न को साकार करने से क्षेत्रीय लोगों को रोजमर्रा के जीवन में काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत क्षेत्रीय लोगों को गैस-सिलेंण्डर दिलवाया. लगातार पीड़ितो की मदद के लिए तत्पर रहते हुए क्षेत्र सुधार का कार्य कर रहे हैं.

=========================================================(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से प्रतिक्रिया भी दें, व अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर करें! धन्यवाद! )