पूर्व ग्राम प्रधान पर सरकारी राशि हड़पने का आरोप

 

गौरीगंज (अमेठी)। बिना काम कराए सरकारी राशि आहरित कर हड़पने का आरोप ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर लगाया है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने के साथ ही हड़पी गई सरकारी राशि की वसूली करने की मांग की है।

स्थानीय ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझवारा के गांव मछरिया निवासी गंगा बक्श सिंह ने डीएम अरुण कुमार को शिकायती पत्र देकर पूर्व प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में बिना काम कराए सरकारी राशि आहरित कर हड़प ली गई।

कहा कि खड़ंजा मार्ग से राकेश यादव के घर तक इंटरलॉकिंग की सिर्फ ऐजिंग बनवाकर करीब एक लाख 99 हजार रुपये खारिज कर लिए गए। इसी तरह पवन के घर से शिव प्रसाद के घर तक इंटर लॉकिंग के नाम पर बिना काम कराए करीब दो लाख 85 हजार 274 रुपये का भुगतान कर लिया गया है जबकि राम प्रसाद के घर से शिव प्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य राज्य मंत्री सुरेश पासी द्वारा कराया गया है।
इसी तरह से तालाब का नाम बदलकर कई तालाबों की खुदाई के नाम पर पैसा खारिज कर लिया गया है। जगमोहन के दरवाजे से अभिलाह तालाब तक बिना काम कराए नाली निर्माण के नाम पर 50 हजार रुपये खारिज कर लिए गए।
शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत की ओर से कार्यवार आहरित की गई राशि की ऑनलाइन कॉपी लगाकर डीएम को दी है। डीम से पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी पूर्व प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही हड़पी गई सरकारी राशि की वसूली कराए जाने की मांग की है। डीएम ने शिकायतकर्ता को पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।