दुनिया का एक देश ऐसा जहां चूहा पालने के लिए भी सरकारी इजाजत जरूरी

 

कनाडा। दुनिया में कनाडा की गिनती विकसित देशों में की जाती है। यह उत्तरी अमेरिका में स्थित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। अमेरिका के साथ इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा दुनिया की सबसे बड़ी भू-सीम है, जिसकी लंबाई आठ हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। कनाडा को अगर 'मिनी हिंदुस्तान' कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल 30 हजार से भी ज्यादा भारतीय जाकर बस जाते हैं और इनमें से सबसे ज्यादा लोग पंजाब से जाते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कनाडा का करीब 40 फीसदी भाग जंगल है। यहां के जंगल इतने बड़े हैं कि उसमें कई छोटे जंगल समा सकते हैं।
 
कनाडा को झीलों का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यहां बहुत सारी झीलें मौजूद हैं। ऐसा माना जाता है कि दुनिया का करीब 20 फीसदी पानी कनाडा के झीलों में ही पाया जाता है। सिर्फ यही नहीं, इन झीलों की वजह से ऐसा भी माना जाता है कि कनाडा का पानी मिनरल वॉटर से भी ज्यादा साफ है। कनाडा में 7,821 किलोमीटर लंबा ट्रांस-कनाडा हाईवे है, जिसे दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में से एक माना जाता है। 
दरअसल, ट्रांस-कनाडा हाईवे एक अंतरमहाद्वीपीय संघीय-प्रांतीय राजमार्ग प्रणाली है जो अटलांटिक महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक कनाडा के सभी दस प्रांतों से होकर गुजरती है। कनाडा में चूहा पालना बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि वहां पर चूहा पालने के लिए आपको सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है। दरअसल, कनाडा में जिंदा चूहे को बेचना या मारना गैरकानूनी काम माना जाता है।


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image