दो बीवियों के बीच चारपाई डालकर सोती थी सास, पति के लिए पहुंचीं थाने

 


रामपुर में एक शख्स की दो पत्नियां थाने में ऐसी शिकायत लेकर पहुंचीं कि पुलिस भी हैरान रह गई. पत्नियों ने पुलिस से शिकायत की उन दोनों के बीच में सास चरपाई डालकर सोती है. पति की भी शिकायत की. मामले में पुलिस को पंचायत करानी पड़ी तब जाकर सुलह हो सकी.   

दो पत्‍नि‍यों के बीच फंसे पति को अब पंचायत ने हुक्‍म सुनाया है कि वह अपनी मां की चारपाई दोनों पत्नियों के बीच से हटा ले. इसकी जगह पर वह अपनी चारपाई वहां लगाए. दोनों पत्नियों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पति और सास को थाने बुला लिया. ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों पत्नियों और सास की बात सुनी इसके बाद समझौते में तय हुआ सास दोनों पत्नियों के बीच नहीं आएगी, जबकि पति भी दोनों पत्नियों को बराबर समझेगा.

मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है. गांव के फिरासत अली ने 8 वर्ष पहले गांव की ही नसरीन से शादी की थी. शादी के 4 वर्ष बाद उसका गांव की ही दूसरी युवती शारिका से अफेयर शुरू हो गया. फिरासत ने शारिका से भी कोर्ट मैरिज कर ली और ले आया. 

दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी ने काफी हंगामा काटा, लेकिन ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों पत्नियां पति के साथ रहने लगीं. लेकिन बात बनी नहीं, कुछ दिन बाद दोनों बाद ही पत्नियों के बीच पति को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. जब पति पत्नियों के झगड़ें में आया तो उसे भी मार खानी पड़ी. विवाद ज्यादा बढ़ा तो दोनों पत्नियों के बीच सास अपनी चारपाई डालकर सोने लगी. 

सास ने दोनों पत्नियों पर पति से मिलने पर भी रोक लगा दी, इससे दोनों पत्नियां तंग आ गईं और शिकायत लेकर थाने पहुंच गईं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सास और पति को थाने बुला लिया और तय हुआ कि दोनों पत्नियों के बीच सास नहीं बल्कि पति का बिस्तर लगाया जाए. पति दोनों पत्नियों को बराबर तवज्जो देगा. थाना अध्यक्ष अजीमनगर ने कहा, विवाद को आपसी समझौते के बाद दूर करवा दिया गया है.