इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत में बुधवार तड़के एक जेल में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी। कानून एवं मानवाधिकार मंत्रालय में जेल विभाग की प्रवक्ता रिका अप्रियांती ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये हैं। उन्होंने बताया कि जेल भवन से लोगों को निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।