पंचायत अध्यक्ष ने किया शौचालयों का उद्घाटन

 


सीतापुर। शक्ति सोशल क्लब द्वारा हिन्दू कन्या पाठशाला में शौचालय निर्माण छात्राओं को राहत दी गई। इस व्यवस्था का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया। इस दौरान छात्राओं को जागरूक भी किया गया।
हिन्दू कन्या पाठशाला कक्षा आठ तक जिला अस्पताल मार्ग पर स्थापित है। इसमें बीते कुछ समय से रखरखाव के अभाव शौचालय और कक्ष खराब हो गए थे। शौचालयों में दरवाजे भी नहीं थे। ऐसे में शक्ति सोशल क्लब की प्रियंका गुप्ता, नीरू गुप्ता और मोनिका आनंद ने साथियों के सहयोग से शौचालय, उसके दरवाजे और अन्य निर्माण कार्य कराएं। गुरुवार को इसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने इन व्यवस्थाओं का उद्घाटन किया। छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें लक्ष्य के साथ पठन पाठन के लिए प्रेरित किया। क्लब की सदस्य प्रियंका गुप्ता ने तमाम से मौलिक जानकारी दीं। मोनिका आनंद ने व्यवस्था का सार भी दर्शाया। कार्यक्रम में शक्ति सोशल क्लब की अध्यक्षा मोनिका आनंद, सचिव माधुरी सेठिया, रश्मि जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।

Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image