पुलिसवालों की दरियादिली के चर्चे अक्सर सुनाई पड़ते रहते हैं। कभी वो किसी कैदी पर रहम दिखा देते हैं तो कभी लोगों की मदद करते हुए दिख जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब पुलिसवालों ने लोगों के लिए अपने पैसों से सड़क बना दी। यह सब तब हुआ जब लोगों द्वारा दी गई कई शिकायतों के बाद भी विभाग ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराई।
यह घटना आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित नजवीड़ की एक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी थी। लोगों ने अधिकारियों के पास तमाम अर्जियां भेजीं लेकिन किसी भी अधिकारी ने एक्शन नहीं लिया। इसके बाद पुलिसवालों ने फैसला किया कि वे ही अब सड़क की मरम्मत कराएंगे। उन लोगों ने इसके बाद एक मीटिंग की और रूपरेखा तैयार की गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के डीएसपी श्रीनिवासुलू ने बताया कि संबंधित अधिकारियों और उनकी टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क के गड्ढों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर एक रिपोर्ट बनाई, जिसकी एक कॉपी जिला के एसपी सिद्धार्थ कौशल को भी सौंपी गई। फिर पैसे जुटाने के बाद पुलिसवालों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का जिम्मा संभाल लिया और काम शुरू कर दिया गया।
जब काम शुरू हुआ तो और भी कई लोग मदद के लिए आगे आ गए। अधिकारियों ने बताया कि लोगों की दिक्कतों को समझते हुए कुछ मजदूरों और वॉलंटियर की मदद से हम सड़क को बेहतर बनाने में सफल रहे। ताकि लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो सके। जानकारी के मुताबिक, हर साल जिले की 30 प्रतिशत से ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें इसी सड़क पर होती हैं।
फिलहाल इस सड़क का ज्यादा से ज्यादा काम लगभग पूरा हो चुका है। आसपास के लोग इस सड़क के बन जाने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांववालों ने कई बार आधिकारियों को सड़क की बुरी हालात के बारे में बताया लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद पुलिसवालों ने उनकी परेशानी को समझते हुए खुद ही सड़क को ठीक करने का फैसला किया।