लखनऊ: इटौंजा क्षेत्र में कुम्हरावां रोड पर कुसुम आईटीआई से अटेसुआ हिम्मतपुर, मुसपिपरी के बीच की क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाने की मांग क्षेत्र की जनता, कई ग्राम प्रधानों, विशेषकर अटेसुआ के पूर्व प्रधान, मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि, किसान यूनियन व प्रधान संघ के पदाधिकारी आजाद अंसारी ने फिर उठाई है।
गौरतलब है कि कुसुम आईटीआई से अटेसुआ, हिम्मतपुर, मुसपिपरी के बीच की सड़क पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त है। उक्त सड़क से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साथ बाराबंकी के भी कुछ गांव जुड़ते हैं और हजारों की संख्या में लोग आवागमन के लिए इस सड़क का ही इस्तेमाल करते हैं,
आजाद अंसारी आदि द्वारा वर्षोंं से इस सड़क की मरम्मत की आवाज उठाई जा रही है, पर संबंधित अधिकारियों, नेताओं ने कोई सुनवाई नहीं की, और टूटी फूटी सड़क दिन पर दिन और क्षतिग्रस्त होती चली गई । अब तो यह हाल है कि उक्त सड़क पर आम हो या खास चलना बिल्कुल मुश्किल है।
इस विकट स्थिति को देखते हुए आजाद अंसारी व सड़क के आसपास के बहुत प्रधानों ने जनहित में फिर से मांग उठाई है, मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है।