अमृतसर। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पंजाब से करोड़ों रुपये का कारोबार रुक गया है। भारत-अफगानिस्तान के बीच ड्राई फ्रूट का ट्रेड रुक गया है। पंजाब में अफगानिस्तान से आपूर्ति प्रभावित होने से ड्राई फ्रूट के रेट में करीब दोगुने की वृद्धि हो गई है। वैसे, उम्मीद यही जताई जा रही है कि भले ही तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया है, मगर व्यापार तो चलता रहेगा। वैसे, व्यापार पूरी तरह से ट्रैक पर कब आएगा, इस बात को लेकर स्थानीय व्यापारी चितिंत है। अफगानिस्तान से ड्राईफ्रूट भारत में आयात होता है। ड्राई फ्रूट यहीं से देश के अन्य हिस्सों को सप्लाई भी होता है। अफगानिस्तान से व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है और ड्राईफ्रूट की सप्लाई नहीं हो पा रही है। हर साल अफगानिस्तान से करीब 2900 करोड़ रुपए का आयात होता है, जिसमें ड्राई फ्रूट में बादाम, अंजीर, नट, काजू, पिस्ता आदि शामिल है। इसके अलावा अनार, मुलेठी, सेब, अंगूर, हींग, केसर, मुन्नका, दालचीनी सहित कई अन्य चीजें शामिल है। अगस्त महीने में अफगानिस्तान में फसल पक कर तैयार हो जाती है। ऐसे में भारत के साथ अटारी बार्डर के रास्ते आयात होना शुरू होता है।