जब अदालत की सुनवाई में पेश हुई बिल्ली

 

अमेरिका के टेक्सास कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक रोचक वाकया सामने आया। कोर्ट शुरू होते ही वकील ने गलती से जूम एप पर कैट फिल्टर ऑन कर दिया। यह बिल्ली दरअसल टेक्सास के वकील अटर्नी रॉड पॉनटन हैं, जिन्हें खुद भी पता नहीं चला कि उनके चेहरे की जगह स्क्रीन पर बिल्ली दिखाई दे रही है क्योंकि उनके ऐप में बिल्ली का फिल्टर लगा हुआ है। यूट्यूब पर इस वीडियो को कुछ घंटों के भीतर ही 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप "जूम" पर रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में अदालत की सुनवाई चल रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में चार विंडो में से एक में बिल्ली दिखाई दे रही है। लेकिन इस बिल्ली का अदालत की सुनवाई से क्या लेना देना है? वीडियो की शुरुआत में जज रॉय फेर्गुसन वकील से कहते हैं, "मिस्टर पॉनटन, मुझे लगता है कि आपकी वीडियो सेटिंग में बिल्ली का फिल्टर ऑन है।" इस पर वकील पॉनटन जवाब देते हैं, "मैं नहीं जानता कि इसे हटाते कैसे हैं। मेरी असिस्टेंट यहीं हैं और इसे हटाने की कोशिश कर रही है।" 
 
 
अदालत का कीमती वक्त बर्बाद होता देख वकील कुछ सेकंड बाद ही कहते हैं कि वे पेशी के लिए तैयार हैं, "मैं यहां लाइव हूं और मैं बिल्ली नहीं हूं।" इस पर जज फेर्गुसन फौरन जवाब देते हैं, "जी, वो तो मैं देख ही सकता हूं।" अदालत की कार्रवाई को रिकॉर्ड करना या उसे इंटरनेट पर डालना गैरकानूनी है और ऐसा इस वीडियो में लिखा हुआ भी दिखता है बावजूद इसके खुद जज फेर्गुसन ने इस वीडियो को शेयर किया है जो कि एक मिनट से भी छोटा है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "वर्चुअल पेशी से पहले अगर किसी बच्चे ने आपका कंप्यूटर इस्तेमाल किया है, तो जूम वीडियो ऑप्शंस में जा कर सुनिश्चित कर लें कि सारे फिल्टर बंद हैं। यह छोटी सी बिल्ली आधिकारिक रूप से अदालत में पेश हुई।"