काकोरी मलिहाबाद के नवनिर्वाचित प्रधान, पार्ट- 3


काकोरी मलिहाबाद के नवनिर्वाचित प्रधान पार्ट 3 के इस दौर में भी सभी प्रधान बेहद विकास प्रिय, जुझारू और समाजसेवी हैं।



लखनऊ:
काकोरी-
भलिया की दूर दूर तक प्रसिद्ध एक विशेषता है कि इस गांव में करीब दस लोगों ने की एक गुप्त टीम है जिनका प्रण है कि वे भलिया में किसी भी गरीब व्यक्ति को बिना इलाज के मरने नहीं देंगे चाहे लाखों रुपए खर्च हो जाएं, हर गरीब की बेटी की शादी करवाएंगे, हर जरूरतमंद की मदद करेंगे! उसी विशेष टीम के एक सदस्य सुरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी हैं- भलिया पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान छाया सिंह। छाया सिंह पहली बार प्रधान चुनी गई हैं पर उनके परिवार में सामान्य वर्ग की सीट पर प्रधानी लगातार रही है। छाया सिंह की प्राथमिकता है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना। आंगनबाड़ी भवन बनवाना है, पंचायत घर, एनम सेंटर, सामुदायिक मिलन केंद्र आदि की मरम्मत करवानी है, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करनी है और खुली नालियां कवर करना है। उनके समाजसेवी पति सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

दोना पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान कमलेश कुमार युवा और शिक्षित व्यक्ति हैं, बीए- एल एल बी हैं । सफल वकील के साथ अपनी पंचायत में बहुत लोकप्रिय हैं। वे लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। मजदूर और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना उनका सपना है। पंचायत भवन जर्जर है, सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है, जो उनकी प्राथमिकता है। आंगनबाड़ी भवन और सामुदायिक मिलन केंद्र, अंतेष्ठिय स्थल आदि के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं। इसके साथ उनका सबसे बड़ा मिशन है पंचायत में दर्ज जमीन गाटा संख्या 2494 पर डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाना। उस पर पंचायत में नालियां रास्ते सफाई आदि व्यवस्था सुदृढ़ करना है।
कुसुमी के सुमित कनौजिया अपनी पंचायत का चहुंमुखी विकास करेंगे, पंचायत में वर्षों से कोई काम नहीं हुए, सुमित कनौजिया सभी विकास कार्य प्राथमिकता से करवाएंगे।

जलियामऊ की नवनिर्वाचित प्रधान अनीता को लोगों ने बड़ी उम्मीदें के साथ चुना है। वे और उनके पति राहुल गौतम काफी लोकप्रिय हैं, हर योजना पात्रों तक पहुंचना उनकी प्राथमिकता है। पंचायत वासियों के मुताबिक पूर्व माध्यमिक की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है, राहुल गौतम ने कहा कि वे उसे मुक्त करवाएंगे और इसके साथ माधवपुर प्राथमिक विद्यालय के निर्माण का प्रयास करेंगे, इस प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर भी भूमाफियाओं का कब्जा होने लगा था लेकिन रोजगार सेवक संजीत जायसवाल की कोशिशों से वह जमीन बच गई। पंचायत के एक सज्जन नरोत्तम यादव व अन्य लोगों ने बताया कि मधवापुर नहर के ऊपर बना हुआ पुल वर्षों से जर्जर है, कभी भी किसी के साथ कोई हादसा हो सकता है, तमाम शिकायतों पर भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। राहुल गौतम ने बताया कि इसके अलावा आंगनबाड़ी भवन, अंतेष्ठिय स्थल, सफाई व्यवस्था आदि कार्य करवाएंगे।
======================================================================

मलिहाबाद-


कसमंडी खुर्द के नवनिर्वाचित प्रधान यूं तो सलीम हैं पर उनकी जीत की राह सुदृढ की है अमानीगंज के तारिक युसुफ खान ने। सलीम प्रधान पंचायत में जो भी विकास कार्य करेंगे वह तारिक युसुफ खान और पंचायत की जनता के निर्देश अनुसार करेंगे। 
तारिक युसुफ खान क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। करीब पच्चीस साल पहले उनके भाई खालिद भाई प्रधान होते थे, आज वैसी ही प्रसिद्धि तारिक की है। तारिक काफी लोकप्रिय व्यक्ति हैं और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चुनाव के वक्त उन्हें या सलीम को अपने पोस्टर बैनर तक लगाने की जरूरत नहीं पड़ी, यहां तक कि जब वे हाथ जोड़कर वोट के लिए निकले तो लोगों ने उनका कुछ न खाया पिया बल्कि अपनी चाय पिलाई। 
तारिक ने कहा कि अब जब जनता ने  जिम्मेदारी दी है तो बस अब जनता का ही काम करना है, यही प्राथमिकता है। वे हर जरूरतमंद को आवास, पेंशन, राशन, शौचालय आदि सरकारी लाभ दिलाएंगे। 
पंचायत वासियों ने कहा कि करीब बीस पच्चीस साल से पंचायत का चहुंमुखी विकास एकदम ठप है, आज भी मजरों में बीसों साल पहले के लगे उखड़े खड़ंजे हैं, जलभराव है, कूड़ा गंदगी है, नालियां नहीं हैं, एक सफाईकर्मी है पर वह इतनी बड़ी पंचायत के लिए पर्याप्त नहीं है। तारिक ने कहा कि लगभग सभी कार्य शुरू करना है, पूरा करना है और अच्छा करना है। कई काम शुरू करा दिए गए हैं, कई कार्यों के प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

महमूदनगर के नवनिर्वाचित प्रधान सर्वेश कुमार की प्राथमिकता है कि पंचायत को कूड़ा कचरा मुक्त करना है। सर्वेश कुमार युवा, स्नातक हैं, पहली बार प्रधान हुए हैं। जनसेवा की भावना ने उन्हें इस पद तक पहुंचाया है। वे शमशान घाट बनवाएंगे, पानी की टंकी, व होम्योपैथिक चिकित्सालय निर्माण का प्रथम प्रयास करेंगे। इसके अलावा गांव के तालाब की पूर्ण सफाई व सौंदर्यीकरण करना है। जनता को हर योजना का लाभ दिलाने के साथ पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निर्माण करवाना है।

हमिरापुर में लगातार दूसरी बार जुनैद की माता जी को जनता ने प्रधान चुना है। जुनैद ने कहा कि पिछले कार्यकाल की तरह ही विकास कार्य जारी रहेंगे। जनता का हर काम प्राथमिकता है।

बख्तियार नगर पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान जीनत पहली बार प्रधान चुनी गई हैं। उनके पति मोहम्मद सिराज गांव के समाजसेवी व्यक्ति हैं। प्रधान ने कहा कि यूं तो बख्तियार नगर में लगभग सभी विकास कार्य हुए हैं, फिर भी हर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएगा। लोगों को आवास आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

=======================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया प्रतिक्रिया भी दें!)