बाराबंकी: पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को खून में सना मिला शव

 

टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के खमौली गांव में 70 साल के पुजारी सुरेशचन्द्र चौहान हनुमान मंदिर के पुजारी थे. गांव के लोग उन्हें काफी मानते थे. सुरेशचन्द्र चौहान लंबे समय से मंदिर परिसर में ही रहते थे.

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार रात एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. यह वारदात टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र की है. 70 वर्षीय मृतक पुजारी का नाम सुरेशचन्द्र चौहान था. मंदिर के पुजारी की हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात की गहनता से पड़ताल की है. घटना के जल्द खुलासे की पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बात कही है.

बाराबंकी जिले में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के खमौली गांव में 70 साल के पुजारी सुरेशचन्द्र चौहान हनुमान मंदिर के पुजारी थे. गांव के लोग उन्हें काफी मानते थे. सुरेशचन्द्र चौहान लंबे समय से मंदिर परिसर में ही रहते थे. बुधवार सुबह लोग पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो सुरेशचन्द्र चौहान का खून से लतपथ शव मिला. हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है. ग्रामीण भी नहीं समझ पा रहे हैं कि बुजुर्ग पुजारी की हत्या क्यों की गई?

एसपी ने कही जल्द खुलासे की बात

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के खमौली गांव में एक 70 वर्षीय पुजारी रहते थे. बुधवार को सुबह उनकी डेड बॉडी मिली है. उनके सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे या लगता है कि इसी चोट की वजह से उनकी मौत हुई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. पंचनामा भर के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.