यूपी में लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी, सख्ती के साथ फिर खुल सकते हैं बाजार

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट देख अनलॉक की तैयारी कर रही योगी सरकार. 1 जून से लागू हो सकते हैं नए नियम. हालांकि केंद्र ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 30 जून तक सख्ती बरतने के दिए हैं निर्देश

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देख उत्तर प्रदेश सरकार वीकेंड कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की तैयारी कर रही है. राज्य में अब चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू को फिर से खोला जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में थोड़ी छूट दी जा सकती है. जबकि रात्रि और साप्ताहिक कर्फ्यू बरकरार रह सकता है. उम्मीद है कि 1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है.

इसके साथ ही ऑफिसों को भी सीमित कर्मचारियों के साथ फिर से खोला जा सकता है. योगी सरकार के इस कदम से लोगों को राहत भी मिलेगी और इसके साथ ही सख्ती भी रहेगी. हालांकि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि 30 जून तक सख्ती को बरकरार रखें, यदि कहीं पर केस कम हैं तो फिर राज्य सरकार अपनी तरफ से निर्णय ले सकती हैं.

हालांकि सरकार अभी पूरी तरह से छूट देने के मूड में नहीं है. दरअसल पूरी तरह से छूट से एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. इसीलिए पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी. सख्ती के साथ ही छूट का फैसला लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में छूट दी जा सकती है वहीं नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रह सकता है. वहीं पब्लिक प्लेस पर लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.