पंचायत सरौरा सहित कई पंचायतों में कोविड टेस्ट शुरू, दवाओं की किट बांटी गई

 

लखनऊ: शहरों के साथ गांवों में भी कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों के लिए सरकार ने कोविड जांच कार्य शुरू कर दिया है।
लखनऊ आदि जिलों के गांवों में कोरोना जांच अभियान, स्वच्छता, सैनेटाइजेशन आदि शुरू किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है।

सरौरा पंचायत, ब्लाक चिनहट में भी कोविड टेस्ट और स्वच्छता कार्य करवाया गया। सरौरा के प्रधान बाबूलाल वर्मा व पंचायत सचिव अभिनव कुमार की देखरेख में ग्रामीणों ने कोविड जांच करवाई गई, घर घर जाकर जांच की गई व दवाओं की किट बांटी गई, पंचायत में संचारी रोग न फैलें इसके लिए विशेष स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया।
प्रधान बाबूलाल वर्मा ने बताया कि इस संकटकाल में सरकार का यह कदम सराहनीय है, जांच और स्वच्छता आदि से लोगों में भर का माहौल कम या नियंत्रित होगा।