28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद करेंगे, जिलाधिकारियों व डीपीआरओ को जिम्मेदारी

शपथ के बाद  मुख्यमंत्री ने  28  मई को साढ़े तीन बजे जूम वेबिनार के जरिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से 28 मई को संवाद करेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने समस्त जिलाधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।


प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के गठन तथा ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ की कार्यवाही मंगलवार से शुरू हुई है। शपथ की कार्यवाही बुधवार को संपन्न हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने शपथ के बाद 28  मई को साढ़े तीन बजे जूम वेबिनार के जरिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद का फैसला किया है। 


अपर मुख्य सचिव ने वेबिनार का लिंक उपलब्ध कराते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी नवनिर्वाचित 58,176 ग्राम प्रधान इसमें शामिल हों। इनमें से कुछ चुनिंदा ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री वार्ता भी करेंगे। ऐसे प्रधानों की सूची अलग से भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री से बात करने वाले ग्राम प्रधानों को जिलास्तरीय एनआईसी में वीडियोकांफ्रेंसिंग के लिए अलग से आमंत्रित किया जाएगा। बाकी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत से ही जुड़ेंगे। 

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम प्रधान के साथ पंचायती राज विभाग का एक अधिकारी वीसी से जुड़ने की व्यवस्था के साथ मौजूद रहेगा। प्रधान तय समय से 5 मिनट पूर्व वीसी से जुड़ जाएंगे। उप निदेशक पंचायतीराज तथा जिला पंचायत अधिकारी अपने जिले के एनआईसी पर मौजूद रहकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।