ग्राम प्रधानों ने मनमाने तरीके से बनवा दिए सामुदायिक शौचालय, हुई कार्रवाई।

 

सीतापुर: सिधौली ब्लाक में कुछ पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा गलत व मनमाने तरीके से सामुदायिक शौचालय बनवाने का मामला चर्चा में है, विभाग द्वारा कुछ कारवाई भी की गई है।

सहजनपुर और गोधना पंचायत के प्रधानों पर आरोप है कि उन्होंने सामुदायिक शौचालय में कुछ निजस्वार्थ को आगे रखा है!
सहजनपुर के आनंद प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत से काफी दूर सामुदायिक शौचालय निर्माण करवा दिया, कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि आनंद प्रकाश ने शौचालय निर्माण में पुरानी योजना से पुरानी ईंटों को लगाया है।

गोधना के कमालुद्दीन ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण पंचायत वासियों से दूर हाईवे पार कर अपनी दुकान के सामने मनमाने तरीके से बनवा दिया, किसी मानक का ध्यान नहीं रखा और पानी इस्तेमाल के लिए बोरिंग न करवा कर वहीं स्थिति सरकारी नल से मानक के विपरित कनेक्ट कर दिया।

लेखपाल सचिदानंद का कहना है कि उनके चेताने और समझाने के बावजूद, उक्त प्रधानों ने उनकी बात नहीं मानी, मामला संज्ञान में आने के बाद शासन द्वारा सामुदायिक शौचालयों का भुगतान रोक कर मामले की जांच की जा रही है, इस बारे में आनंद प्रकाश व कमालुद्दीन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।