कुछ काम जो छूट गए वह पूरे करवाने हैं- मुरहाडीह प्रधान

 सीतापुर: सिधौली ब्लाक स्थित मुरहाडीह की निवर्तमान प्रधान महावती ने अपने कार्यकाल (2015 से 2020) के बीच बहुत विकास कार्य करवाए हैं, उनका कहना है कि आगे कुछ छूट गए कार्य व बहुत विकास करवाना हैै।


मुरहाडीह पंचायत वासियों का कहना है कि जब महावती 2015 में प्रधान हुईं थीं तभी उन्होंने अपना चुनाव सफल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पहले साल अपने गांव मोहद्दीपुर को जोड़ने वाले करीब दो किलोमीटर कच्चे संपर्क मार्ग को खडंजा युक्त किया और फिर अगले साल ही उस सड़क का डामरीकरण करा दिया।
बहुत नालियां, रास्ते ठीक करवाए, करीब चार सौ लोगों को स्वक्षता अभियान के तहत शौचालय दिलवाए और लगभग डेढ़ सौ लोगों को पीएम आवास योजना में आवास दिलवाए। साथ में अपनी पंचायत तक बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करवाई।

इसके अलावा बहुत अच्छी जगह और बहुत अच्छा सामुदायिक शौचालय बनवाया है, कायाकल्प योजना से स्कूलों और सरकारी भवनों का कायाकल्प कर दिया है।

मुरहाडीह पंचायत वासी चाहते हैं कि इस चुनाव में या महावती लड़ें या उनके पति परशुराम। दोनों में से किसी एक को प्रधान होना चाहिए।

महावती और परशुराम का कहना है कि अगर जनता ने उन्हें फिर मौका दिया तो कई सारे अधूरे प्रयास पूरे किए जाएंगे, पंचायत भवन निर्माण करवाया जाएगा, जिन स्कूलों में बाउंड्री नहीं है उसे बनवाया जाएगा और मंगू के खेत से भगवानपुर प्राइमरी स्कूल तक और रामचंद्र की बोरिंग से कोला तक के कच्चे मार्ग को बनवाया जाएगा।