सीतापुर: सिधौली ब्लाक की बांसखेड़ा पंचायत की जनता थोड़ा दुखी है, इसलिए कि निवर्तमान प्रधान रामचंद्र यादव मैदान में नहीं हैं। कारण कि उनकी सीट नहीं आई इस बार।
रामचंद्र यादव
बहुत काम करवाए अपने पांच साल के कार्यकाल में रामचंद्र यादव ने, बहुत सड़कें, रास्ते, नालियां आदि बनवाए, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, स्कूलों का कायाकल्प।
मजरा खेमपुर में बरसों पुरानी जलभराव की समस्याएं दूर कराईं, बस एक सामुदायिक भवन का संघर्ष बाकी है।
और इसके साथ तमाम जनता को निजी शौचालय और पीएम आवास, और साथ ही दिन हो या रात सबकी जरूरत पर हर वक्त उपलब्ध रहना।
अब सोचिए कि ऐसा व्यक्ति अगर प्रधान न रहे तो पंचायत की जनता कितना दुखी होगी! पर अफसोस कि रामचंद्र यादव की सीट ही नहीं आई।
इसका हल निकाल लिया है पंचायत ने
पंचायत में एक और बढ़िया तथा शिक्षित व्यक्ति हैं, नाम है रामप्रकाश रावत।
काफी व्यहवारिक और समाज सेवी व्यक्ति हैं। अक्सर जनता के काम आते हैं, रामचंद्र यादव की अनुपस्थिति में किसी का कोई काम पड़े तो हमेशा खड़े होते रहे हैं!
रामप्रकाश रावत चुनाव लड सकते हैं क्योंकि उनके वर्ग की सीट भी है। इसलिए पंचायतवासी चाहते हैं कि अब रामप्रकाश रावत चुनाव लड़ें और और निवर्तमान प्रधान रामचंद्र यादव उनका समर्थन करें।
रामचंद्र यादव ने भी जनभावना का सम्मान करते हुए रामप्रकाश रावत को अपना समर्थन दे दिया है, उन्हें व बांसखेड़ा की जनता को यकीन है कि 2015 से 2020 के बीच जो खूब विकास कार्य हुए उन्हें उसी जगह से आगे बढ़ाएंगे रामप्रकाश रावत।
रामप्रकाश रावत का भी अपनी पंचायत से वादा है कि वे उनकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
रामप्रकाश रावत