एक ओर विकास, दूसरी ओर एक ईंट को तरसता अकोहरा!


 सीतापुर: सिधौली ब्लाक स्थित अकोहरा ग्राम पंचायत का हाल कुछ इलाकों में काफी खराब है। यहां वर्षों से विकास तो क्या, विकास की छाया तक नहीं पहुंची।


अकोहरा गांव के कुछ इलाकों में कई पंचवर्षीय से किसी सरकारी निधि का कोई विकास कार्य नहीं किया गया। बीसों साल से कभी खडंजा तक नहीं लगवाया गया, बस वही पुराना पटंजा लगा है, मिट्टी और कीचड़ भरे के रास्ते हैं, ऊबड़-खाबड़ गलियां हैं।
अकोहरा निवासी शानू का कहना है कि उन्हें आवास तो दूर शौचालय तक मिला, अमीनुद्दीन आवास के इंतजार में बूढ़े हो गए। हनीफ, मो अली आदि लोग सरकारी लाभ की आशा छोड़ चुके हैं।

लोगों का कहना है कि कई पंचवर्षीय योजनाओं का विकास इस क्षेत्र में न पहुंचने का कारण यह है कि प्रधानी एक ही परिवार में लगातार रही और उन लोगों ने हमेशा भेदभाव किया है।

गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत में जगह तो बहुत है पर सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन आदि कोई भी सरकारी भवन नहीं बनवाया गया।

इन विषयों पर मौजूदा प्रधान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तय नियमों के अनुसार सब जगह समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं और कराए गए हैं, जहां कुछ काम कम हुए हैं वहां लोगों ने खुद ही विकास बाधित किया, स्थानीय लोगों ने काम होने नहीं दिए, झगड़े  किए और होते काम रुकवा दिए।