UP Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा पर भी दिख सकता है आरक्षण में देरी का असर, बदल सकती हैं तारीखें

 

24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं. ऐसे में अगर चुनावों में देरी हुई तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव भी हो सकता है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  में आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद माना जा रहा है कि चुनावों में देरी संभव है. कोर्ट ने 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 25 मई तक चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं. ऐसे में अगर चुनावों में देरी हुई तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव भी हो सकता है.

इस संबंध में जब डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हमारी बोर्ड परीक्षा की तारीखें 24 अप्रैल से 12 मई ही हैं. पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन हो रहा है. पंचायत चुनाव की तारीखें तय होने के बाद ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर बात होगी. दरअसल, पंचायत चुनाव में भी पोलिंग बूथ स्कूलों में बनाए जाते हैं. साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी भी लगती है. ऐसे में पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ संभव नहीं होंगी. यही कारण है कि पंचायत चुनाव की तारीखें बदलने पर बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी बदल सकती हैं.