दूसरे आदमी से संबंध होने का शक में पति ने तांबे के तार से पत्नी का प्राइवेट पार्ट सिल दिया

 

उत्तर प्रदेश का रामपुर. यहां एक आदमी ने  दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने के शक में पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई कर रही है.

मामला 20 मार्च का है. दो साल पहले महिला की शादी हुई थी. आरोप है कि उसका पति उस पर अक्सर शक करता रहता था. इसी को लेकर आए दिन कहा सुनी होती थी. यहां तक कि उसे मारता-पीटता भी था. अरोपी का नाम राकेश है और उसकी पत्नी का नाम वीनावती है. उन्होंने बताया कि उसका पति हर किसी पर शक करता है. उन्होंने बताया,जब मैं सो रही थीं उसने सुबह छह बजे टांके लगाने की कोशिश की. मैं उठ गई, तो उसने मेरे मुंह में कपड़ा भर दिया और अपने पैरों से मेरा हाथ दबा दिया. और तब तांबे के तार से टांके लगाए. 

वहीं, इस मामले में आरोपी राकेश का कहना है उसकी पत्नी गलत काम कर रही थी.नाजायज़ संबंध बना रही थी. मैं तो सुबह ही काम पर निकल जाता हूं. फिर ये आवारागर्दी करती रहती है. मैंने गुस्से में आकर उसके तांबें के तार से टांके लगा दिए.

महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली मिलक में की. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि रामपुर में महिला द्वारा सूचना मिली थी कि उसके पति ने मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में तार से टांके लगा दिए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.