लखनऊ: लखनऊ स्थित संस्था 'माई बेस्ट एसोसिएशन' डाक्टरों, अस्पतालों, प्रापर्टी डीलरों, और वकीलों से जुड़ी सेवाएं संतुष्टि पूर्ण तरीके से प्रदान कर रही है।
संस्था 'माई बेस्ट एसोसिएशन' के संचालकाें और सेवाओं का लाभ उठा चुके लोगों का कहना है कि संस्था के पास एक से एक काबिल अपने काम पर समर्पित और ईमानदार डाक्टरों, वकीलों, अस्पतालों और प्रापर्टी डीलरों की बेहतरीन चेन है और वे संस्था के जरिए आने वाले क्लाइंट का कार्य बढ़िया और प्राथमिकता से करते हैं।
संस्था का कहना है कि इसे यूं समझें कि जैसे कोई व्यक्ति सीधे किसी डाक्टर, वकील आदि से संपर्क करता है तो काम की एवज में जो धन खर्च होगा वह संस्था के जरिए वहीं सेवा उसी व्यक्ति से कम खर्च पर उपलब्ध होगी, वह भी प्राथमिकता से।