कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिला नोटों से भरा बैग, करीब डेढ़ करोड़ की नगदी बरामद

 

रेलवे के डिप्टी सीटीएम ने हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही करेगी.

कानपुर. सेंट्रल रेलवे स्टे पर नई दिल्ली से बिहार के जय नगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) की पैंट्रीकार से 1.40 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. लाल रंग के लावारिस सूटकेस में दो हजार, पांच सौ दो सौ और एक सौ रुपये के नए नोट रखे गए थे. आशंका जताई जा रही है कि पैसा हवाला से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पैसों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपने की बात सामने आ रही है.

रेलवे के डिप्टी सीटीएम ने हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही करेगी. दरअसल, ट्रैन में लावारिश बैग मिलने के बाद जब जीआरपी और आरपीएफ की मौजूदगी में उसे खोला गया तो अधिकारी व कर्मचारियों के होश उड़ गए. नोटों की गिनती के दौरान एक एक करोड़ 40 लाख रुपए निकले. इसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी सूचना दी गई.

पुलिस सुरक्षा में माल खाने रखा गया बैग 
इस पूरे मामले पर डिप्टी सीटीएम डॉ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रेलवे के आला अधिकारियों को भी सूचना दे दी. फिलहाल नोटों से भरा बैग को पुलिस की सुरक्षा में माल खाने में रख दिया गया. लाल अटैची से बरामद हुए इन रुपयों के बारे में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी राममोहन राय ने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में बैग को खोला गया और इसके अंदर मौजूद नोटों की गिनती की गई. जिसकी सूचना जीआरपी के अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों को भी दी गई है. नोटों की गिनती के दौरान फोटोग्राफी भी कराई गई ताकि उसे रिकॉर्ड के तौर पर रखा जा सके. पुलिस भी अपनी जांच में जुट गई है.