ईरान ने पाकिस्‍तान पर की सर्जिकल स्‍ट्राइक! छुड़ा ले गए अपने दो सैनिक

 

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड  ने पाकिस्तान में घुसकर अपने 2 सैनिकों को रिहा करा लिया है. ये सैनिक 2018 में किडनैप किए गए 12 सैनिकों में शामिल थे.

तेहरान. पाकिस्‍तान  में एक बार फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) की खबर है. इस बार पाकिस्‍तान में ये सर्जिकल स्‍ट्राइक ईरान  ने की है. खबर है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान में घुसकर अपने 2 सैनिकों को रिहा करा लिया है. ये सैनिक 2018 में किडनैप किए गए 12 सैनिकों में शामिल थे. अनादोलू एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के भीतर खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

दक्षिण-पूर्व ईरान में IRGC ग्राउंड फोर्स की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, आतंकी संगठन जैश उल-अदल की ओर से करीब ढाई साल पहले बंधक बनाकर रखे गए बॉर्डर गार्ड्स के दो सैनिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में दोनों सैनिकों को पाकिस्‍तान में घुसकर सुरक्षित निकाल लिया गया है. फोर्स के मुताबिक दोनों सैनिकों को ईरान भेज दिया गया है. फोर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है.



Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image