ईरान ने पाकिस्‍तान पर की सर्जिकल स्‍ट्राइक! छुड़ा ले गए अपने दो सैनिक

 

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड  ने पाकिस्तान में घुसकर अपने 2 सैनिकों को रिहा करा लिया है. ये सैनिक 2018 में किडनैप किए गए 12 सैनिकों में शामिल थे.

तेहरान. पाकिस्‍तान  में एक बार फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) की खबर है. इस बार पाकिस्‍तान में ये सर्जिकल स्‍ट्राइक ईरान  ने की है. खबर है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान में घुसकर अपने 2 सैनिकों को रिहा करा लिया है. ये सैनिक 2018 में किडनैप किए गए 12 सैनिकों में शामिल थे. अनादोलू एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के भीतर खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

दक्षिण-पूर्व ईरान में IRGC ग्राउंड फोर्स की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, आतंकी संगठन जैश उल-अदल की ओर से करीब ढाई साल पहले बंधक बनाकर रखे गए बॉर्डर गार्ड्स के दो सैनिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में दोनों सैनिकों को पाकिस्‍तान में घुसकर सुरक्षित निकाल लिया गया है. फोर्स के मुताबिक दोनों सैनिकों को ईरान भेज दिया गया है. फोर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है.