526 जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी, तैयार किया ये प्लान

 

UP Panchayat Chunav: नगर निगम का दायरा बढ़ने और कई नगर पंचायतों के बनने से इस बार जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कम हो गई है. 2015 की तुलना में इस बार 25 सीटें काम हैं, लिहाजा 551 की जगह 526 सीटों पर ही चुनाव होना है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  को लेकर बीजेपी  ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़  मंडल के 10 जिलों की 526 जिला पंचायत सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी. आरक्षण लिस्ट और चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. यह पहली बार होगा जब बीजेपी तीनों मंडलों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.

गौरतलब है कि नगर निगम का दायरा बढ़ने और कई नगर पंचायतों के बनने से इस बार जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कम हो गई है. 2015 की तुलना में इस बार 25 सीटें काम हैं, लिहाजा 551 की जगह 526 सीटों पर ही चुनाव होना है.

ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जे की मंशा 
दरअसल सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने के पीछे पार्टी की मंशा ब्लॉक प्रमुख पद पर अपना वर्चस्व बनाने की है. जिला पंचायत चुनाव में जितने ज्यादा प्रत्याशी जीतेंगे, उतना ही फायदा उसे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मिलेगा. साथ ही पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. समर्थित उम्मीदवार ही मैदान में होंगे.
15 फ़रवरी तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान 

पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. परिसीमन लिस्ट जारी होने के बाद अब आरक्षण लिस्ट पर काम हो रहा है. जानकारी के अनुसार 15 फ़रवरी तक आरक्षण की सूची जारी होने के तुरंत बाद ही तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि ग्राम पंचायत का चुनाव मार्च के आखिरी और अप्रैल के पहले हफ्ते में संभव है.