जुगाड़ के मामले में कम नहीं है भारतीय, बाइक के टायर से निकल रहे मक्के के दाने


भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है। देश के कोने-कोने में लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक नई खोज कर ही डालते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने बाइक के टायर से मक्के के दानों को छीलने का वीडियो शेयर किया है।


ये वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे इस तरह की क्रिएटिविटी लगातार देखने को मिलती है, जिसमें किसान बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदल देते हैं। मैंने इस तरह का उपयोग कभी अपने सपने में नहीं सोचा होगा।’


वायरल हो रहे इस वीडियो वीडियों में कुछ किसान मक्के के दानों को बाइक के टायर से निकालते हुए दिख रहे हैं। इसके लिए वे मोटरसाइकिल को डबल स्टैंड में लगाकर, बाइक को स्टार्ट करके और जैसे-जैस बाइक का पिछला पहिया घूमता है। दाना मक्के से अलग होकर, निचे रखे कपड़े पर गिर रहे हैं।


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image