जुगाड़ के मामले में कम नहीं है भारतीय, बाइक के टायर से निकल रहे मक्के के दाने


भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है। देश के कोने-कोने में लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक नई खोज कर ही डालते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने बाइक के टायर से मक्के के दानों को छीलने का वीडियो शेयर किया है।


ये वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे इस तरह की क्रिएटिविटी लगातार देखने को मिलती है, जिसमें किसान बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदल देते हैं। मैंने इस तरह का उपयोग कभी अपने सपने में नहीं सोचा होगा।’


वायरल हो रहे इस वीडियो वीडियों में कुछ किसान मक्के के दानों को बाइक के टायर से निकालते हुए दिख रहे हैं। इसके लिए वे मोटरसाइकिल को डबल स्टैंड में लगाकर, बाइक को स्टार्ट करके और जैसे-जैस बाइक का पिछला पहिया घूमता है। दाना मक्के से अलग होकर, निचे रखे कपड़े पर गिर रहे हैं।