भारत का ऐसा रहस्यमयी स्थान, जहां के नाम से ही कांप जाती है लोगों की रूह


आत्माओं का अस्तित्व हर युग, हर सभ्यता और हर देश में रहा है। इसलिए इस संसार के प्रत्येक हिस्से में कुछ भूतिहा जगह पाई जाती है। ऐसी जगहों पर जाने के लिए दिल मजबूत होना अनिवार्य है। ऐसे भी कई मामले सामने सामने आए है जहां पर डरवानी जगहों पर जाने से लोगों की मौत हो रखी है।आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में बताने जा रहे है जहां पर जाने से पहले आपको 100 बार सोचना पड़ेगा। सबसे पहले हम बातकर रहे है हम्पी टाउन की जो कर्नाटक का एक छोटा सा गांव हिस्टोरिकल स्थान है। ये गांव खण्डरों के रूप में जाना जाता है। यहा पर चारों तरफ बड़े बड़े खंडहर है जो आपको डरा देते है। ये गांव कभी मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था। पहले के समय में इस गांव को पम्पा के नाम से जाना जाता था।हम्पी में विठाला मंदिर शानदार स्मारकों में से एक है। इस जगह पर तक़रीबन 500 से ज़्यादा खंडहर हैं, जो 25 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए हैं। आज भी यहां पर पूराने बाजार मंदिर महल चबूतरे स्मारकों के अवशेष मिलते है। इस गांव में विशाल फैलाव गोल चट्टानों के टीलों में विस्तृत है। इसमें कोई शक़ नहीं की यह टाउन अपने समय में सबसे खूबसूरत टाउन में रहा होगा क्यूंकि यहाँ के ऐतिहासिक निशाँ अपने आपने इस टाउन की खूबसूरती को दर्शाते हैं।