इन दिनों सोशल मीडिया पर गधे का इंटरव्यू लेते एक पत्रकार का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वजह है कोरोना वायरस के बढ़ते प्रक्रोप के बिच लोगो के असंवेदनशीलता का। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे कारगर उपाय बताया गया है। और राज्य में 31 जुलाई तक कम्पलीट लॉकडाउन भी लागू है। लेकिन इस सब के बावजूद कुछ लोग घर से बिना मास्क पहने निकल रहे है।
पूरा मामला कोरोनावायरस के बचाव के सन्दर्भ से ही जुड़ा है। वायरल हो रहा विडियो लोगों को जागरूक करने वाला है। जिसमे एक पत्रकार को दो गधे से इंटरव्यू लेते देखा जा रहा है।पत्रकार गधे के इंटरव्यू के सहारे लोगों से मास्क लगाने और ‘बंदी’ में घर से नहीं निकलने पर कटाक्ष करते दिख रहा है। वीडियो में पत्रकार सड़क पर बैठे एक गधे से बात करने की कोशिश करता है। वह जानवर से पूछता है, “वह फेस मास्क पहने बिना सड़क पर क्यों निकला। क्या खुद को सैनिटाइज किया है? जवाब पाने के लिए अपना माइक गधे के मुंह के पास लगा देता है। जाहिर है, अमूक जानवर कोई जवाब कैसे देगा।”
लेकिन यहीं कहानी मोड़ लेती है। गधे का इंटरव्यू लेने के बाद पत्रकार मास्क ना पहनने वाले लोगों के पास पहुंचता है और उनसे गधे की ओर इशारा करते हुए कहता है कि वह बोल नहीं रहा है। इस पर शख्स कहता है कि, वह गधा है कैसे बोलेगा। इसके बाद रिपोर्टर फिर कहता है कि, यह लॉकडाउन में बिना मास्क के बाहर घूम रहा है। इस पर वह शख्स फिर से उत्तर देता है कि गधा मास्क कैसे लगा सकता है। इसके बाद पत्रकार मजाकिया लहजे में उस शख्स से पूछता है कि, जो मास्क नहीं लगाया है वो गधा है। पत्रकार फिर कहता है, “गधा लॉकडाउन में बाहर घूमता है और मास्क नहीं लगाता है।”
इसके बाद वीडियो में पत्रकार एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुंचता है, जो मास्क तो नहीं लगाए हैं लेकिन कैमरा देखते अपने गमछा से मुंह ढंकते नजर आ रहे हैं। इस पर पत्रकार उनसे पूछता है, “चाचा, कैमरे से आपको बचना है कि कोरोना से बचना है? आप तो समझदार व्यक्ति मालूम होते हैं कि कैमरा देखते गमछा से मुंह पर लपेटने लगते हैं।” वायरल विडियो बिहार का बताया जा रहा है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब सराह रहे है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसे कई लोग अपने अकाउंट के जरिये साझा कर रहे है।