शख्स ने आलू की जगह Maggi डालकर खाए गोलगप्पे, भड़के लोग


मुंबई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इंसान गोलगप्पे में आलू की जगह मैगी भरकर खाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को @Bunny_I नाम के एक यूजर ने  ट्विटर पर शेयर किया है। बनी के इस वीडियो को देखकर ट्विटर पर लोग गुस्सा से आग बबूला हो गए। और वीडियो पर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा '2020 से भी ज्यादा घटिया है' ये रेसिपी। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह क्राइम है, मैं इसके खिलाफ रिपोर्ट करवाउंगा।