योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, आंधी, बिजली से हुई जनहानि पर देगें....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी ,बिजली गिरने एवं बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में  हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने  घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के प्रबन्ध भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित जिलों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आकाशीय बिजली, बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण विभिन्न जिलों में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से किया जाए।

 

मुख्यमंत्री  ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभिन्न जिलों में जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति का आकलन कर निश्चित मुआवजा राशि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पीड़ितों को अनुमन्य वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में हुई फसल क्षति का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।