निरंकुशता की सीमा पार कर रही है योगी सरकार: कांग्रेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीपीई किट मामले में राज्य सरकार पर निरंकुशता की सीमा पार करने का आरोप लगाते हुये सवाल किया है कि आखिरकार वह किसे बचाना चाहती है। लल्लू ने शनिवार को कहा कि घटिया गुणवत्ता की पीपीई किट के मामले में पत्रकारों को डराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

अच्छा होता कि सरकार उस एजेन्सी की जांच करती जिसने वह पीपीई किट का सौदा किया और उसमें किन-किन नियमों का उल्लंघन हुआ था। इस बिन्दु की जांच की जाती और घटिया किट की वजह से डाक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा को खतरा था जो कोरोना पीड़ितों की सुरक्षा में प्राण-पण से लगे हैं। उन्होने सरकार से सवाल उठाया है कि सरकार इस प्रकरण में किसको बचाना चाहती है, यह बताये तथा उस अधिकारी जिसने सरकार को पत्र लिखकर बताया था कि पीपीई किट घटिया है। उस पर क्या कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।