लॉकडाउन में मोरों के कारण सड़क पर लगा 'ट्रैफिक जाम', देखें ये....


नई दिल्ली। आपने सड़कों पर गाड़ियों के कारण लगा ट्रैफिक जाम तो जरूर देखा होगा. आप एक न एक बार इस जाम में फंसे भी होंगे। लेकिन क्या आपने सड़क पर मोरों के कारण लगा ट्रैफिक जाम देखा है? ऐसा ही एक वीडियो  सामने आया है जिसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के कारण सड़क जाम हो गई। एक समय पर सड़क पर इतने सारे मोर इकट्ठा हो गए कि उनके कारण गाड़ी भी तेज गति से आगे नहीं बढ़ पा रही। 

वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कसवान ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है। प्रवीण ने ट्वीट में लिखा है. "राष्ट्रीय पक्षी द्वारा लगाया गया अद्भुत ट्रैफिक जाम. साभार विनोद शर्मा जी."लोग ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आलम यह है कि 17 मई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

इतना ही नहीं लोग लॉकडाउन के दौरान अपने अपने इलाकों में दिखे मोरों की तस्वीरें, वीडियो और किस्से शेयर कर रहे हैं. दिल्ली के यूजर ने लिखा है कि द्वारका इलाके में बड़ी संख्या में मोर दिखाई पड़ते हैं। इसके लिए उन्होंने नजफगढ़ कनाल और डीडीए की ओर से किए गए वृक्षारोपण का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि रोज उन्हें अपनी बालकनी से 3-4 मोर दिखाई दे जाते हैं।

 

वहीं एक और आईएफएस अंकित कुमार ने कमेंट में लिखा है कि मैं मयूर की आवाज को बहुत याद करता हूं। मेरे स्कूल के दिनों में दिल्ली में बहुत सारे मोर हुआ करते थे लेकिन अब उनमें से बहुत कम दिखते हैं। अंकित ने आगे लिखा कि इसने मुझे दुखी कर दिया है और इसके साथ ही इसने मुझे इस अद्भुत प्रजाति के निवास स्थान को पुनर्स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।