क्या आपने देखा दो सिर वाला कछुआ? दुनिया भी हो रही हैरान

वर्जीनिया (Virginia) प्रांत में दो सिर वाला एक कछुआ (Turtle With Two Heads) काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. ये जंगल में पाया गया था और अब इसे वर्जिनिया लिविंग म्यूजियम में रखा गया है.



वाशिंगटन. अमेरिका (US) के वर्जीनिया (Virginia) प्रांत में दो सिर वाला एक कछुआ (Turtle With Two Heads) काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. ये जंगल में पाया गया था और अब इसे वर्जिनिया लिविंग म्यूजियम में रखा गया है. म्यूजियम ने खुद ही एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस कमाल के कछुए की वीडियो (Viral Video) और तस्वीरें शेयर की हैं. वैज्ञानिकों के मुतबिक कछुओं में दो सिर का पाया जाना बेहद ही आश्चर्यजनक और दुर्लभ है.

जानवरों में इस तरह की कंडीशन को पॉलीसिफेली कहा जाता है. सांपों में भी ऐसा पाया जाता है लेकिन इस तरह के जानवरों का जीना काफी मुश्किल होता है क्योंकि दोनों सिर अक्सर शरीर को विपरीत दिशाओं में खींचते रहते हैं. म्यूजियम ने एक फेसबुक लाइव के जरिए इस कछुए की जानकारी दुनिया से साझा की. जानकारों के मुताबिक दो सिर वाले जानवरों में सबसे ज्यादा दिक्क्कत खाने को लेकर होती है और अक्सर दोनों सिर खाने को लेकर आपस में ही झगड़ते रहते हैं.