कोरोना के बीच इस देश में खेला गया बेसबॉल मैच, स्टेडियम की भीड़ देखते ही उड़ जाएंगे होश


दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे को फ़ैल रहा है। अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिला है, इस कारण वायरस से बचाव का एक ही तरीका सामने आया है, सोशल डिस्टेंसिंग। दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं और लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कोरोना का कहर तो है लेकिन फिर भी वहां बेसबॉल मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मास्क लगा रखा था। 


स्टेडियम में चीयरलीडर्स भी नाचती नजर आई। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा स्टेडियम में बैठे ऑडियंस ने। खचाखच भरे इस स्टेडियम के ये दर्शक कोई आम दर्शक नहीं थे। 5 मई को साउथ कोरिया में महीनों के लॉकडाउन के बाद बेसबॉल मैच खेला गया। एक दिन में 5 मैच निपटाए गए। मैच के दौरान अम्पायर्स को मास्क लगाना अनिवार्य था। साथ ही दोनों टीम्स आपस में या एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकती थी। इस दौरान चीयरलीडर्स ने भी जमकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो थी मैच देखने को आई भीड़। 

 

यहां लोगों का स्टेडियम में मैच देखना अभी प्रतिबंधित है। इस कारण मैनेजमेन्ट ने स्टेडियम में कार्डबोर्ड के पुतलों को बिठा दिया। इन पुतलों को भी मास्क पहनाया गया था और ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इस मजेदार आइडिया से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। साउथ कोरिया में लोग बेसबॉल काफी पसंद करते हैं। यहां एक हफ्ते पहले ही कोरिया बेसबॉल ओर्गनइजेशन द्वार यहां टूर्नामनेट होना था लेकिन कोरोना के कारण ये लेट हो गया। लेकिन अब ऑर्गेनाइजर्स ने टूर्नामनेट शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है। लोग घर से मैच देख सकते हैं। 

 

साथ ही अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुआ, तो इस टूर्नामनेट को तीन हफ्ते के लिए रोक दिया जाएगा। इस टूर्नामनेट की शुरुआत 28 मार्च को होनी थी। लेकिन उस समय हर दिन देश में 500 कोरोना मरीज मिल रहे थे। जिस कारण इसे रोक दिया गया था। जैसे ही मरीजों की संख्या में गिरवाट आई, इसे शुरू किया गया। लेकिन कई नए नियमों के साथ। साउथ कोरिया में 13 मई से लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद जताई गई है। यहां बॉर्डर्स को काफी टाइटली लॉक किया गया है। बताया जा रहा है कि 8 मई से यहां इसी तरह फुटबॉल मैच भी खेले जाएंगे। इन मैचेस के टेलीकास्ट से घर में बंद लोगों का मनोरंजन हो जाएगा