जब ट्रक ड्राइवर पर झपटा तेंदुआ तो आवारा कुत्तों ने ऐसे बचाई जान...

Viral Video: हैदराबाद (Hyderabad) में एक ट्रक ड्राइवर पर तेंदुआ ने किया हमला लेकिन इतने में ही वहां पहुंचे छह आवारा कुत्तों ने तेंदुओं को खदेड़ दिया.



हैदराबाद (Hyderabad) में तेंदुए ने एक ट्रक ड्राइवर पर अचानक हमला बोल दिया. लेकिन जैसे ही इस तेंदुए ने व्यक्ति पर झपट्टा मारा वहां छह आवारा कुत्ते आ पहुंचे और उसे खदेड़ दिया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गया. वीडियो को शनिवार को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है. परवीन अक्सर इस तरह के मजेदार, डरावने और दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहते है.

यह वीडियो दो ट्रक ड्राइवरों का है जो तेंदुए को आता देख अपनी जान बचाने के लिए छिपाने की कोशिश करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, एक व्यक्ति अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए तुरंत ट्रक के अन्दर पंहुच जाता है लेकिन दूसरा सामने की और भागता है. दूसरे व्यक्ति को वहां जब कोई छिपने की जगन नहीं मिलती तो वो भी ट्रक की तरफ भागता है लेकिन इतने में ही तेंदुआ उस पर हमला कर देता है.


तेंदुए को देख छह आवारा कुत्ते उस पर हमला करने के लिए झपट पड़ते हैं. इतने में व्यक्ति दोस्त की मदद से ट्रक में चढ़ जाता है. तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए बंद दरवाजे के ऊपर से पर कूदकर भागने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी सारी कोशिश नाकाम हो जाती है. यह घटना गुरुवार की हैदराबाद के कट्टन की है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद से 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुत्तों का झुंड जंगली ऊदबिलाव के समूह पर हमला करने के लिए आ जाता है. लेकिन ऊदबिलाव पानी में भागने में माहिर होते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊदबिलाव भागने की बजाए कुत्तों का सामने करने के लिए पानी से बाहर आ जाते हैं.