एक कहावत है ‘घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या?’ इसका मतलब यह है कि जीव अगर अपने खाने के साथ ही दोस्ती कर लेगा तो वह भूखा मर जाएगा। लेकिन इस कहावत को एक गाय और तेंदुए ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों गाय और तेंदुए की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह दोनों एक दूसरे के साथ सटकर बैठे हैं। मानों जैसे गाय रात के अंधेरे में तेंदुए को अपना बछड़ा समझकर दुलार कर रही हो।
तेंदुए और गाय के आगे प्रकृति के सारे नियम फीके- वायरल फोटो में इस तेंदुए को गाय से ऐसी ममता और प्यार मिला कि उसके आगे प्रकृति के सारे नियम फीके पड़ गए। बताया जा रहा है कि तेंदुए का यह बच्चा अब हर रात गाय से मिलने उसके पास आता है और चिपकर बैठ जाता है। हैरानी की बात यह है कि गाय को भी तेंदुए से कोई तकलीफ और डर नहीं है, वह भी उसे अपने बच्चे जैसा ही प्यार देती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने शेयर की है।
क्या है गाय और तेंदुए के बीच की कहानी- सुशांता नंदा ने फोटो का क्रेडिट रोहित व्यास को दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब तेंदुआ रात के अंधेरे में गाय से मिलने आता था तो आस-पास के कुत्ते भौंकने लगते थे। इससे गाय को उसके आने का भी पता चल जाया था। हालांकि गाय के पास कई बकरियां भी बंधी होती थीं लेकिन तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था, जब उसे लोगों के आने की आहट आती तो तेंदुआ फिर से जंगल में भाग जाता था।