दुनियाभर में लड़कियां अपनी सेफ्टी के लिए कुछ ऐसी ख़तरनाक चीज़ें पास रखती है ताकि कोई उसका यौन शोषण या रेप न कर सके, लेकिन आज हम आपको ऐसी एक घटना के बारे में बताएँगे जहां ऐसी प्रथा है जो सालों से चल रही है, इसका नाम है 'चेस्ट आयरनिंग'. यानी स्तनों को ऐसे दबाना कि उनका उभार पता न चले।
गर्म पत्थर की मदद से लड़कियों के ब्रेस्ट्स को दबाया जाता है ताकि वो उम्र के साथ बढ़ें नहीं, ऐसी प्रथा दुनिया के किसी छोटे और पिछड़े देश में नहीं, बल्कि 'मॉडर्न' यूके में ज़ोर पकड़ रही है, और ये काफ़ी शॉकिंग है।
एक अंग्रेजी अखबार ने इस बात का ख़ुलासा किया, तहकीकात करने पर पता चला कि हजारों लड़कियों और औरतों को इस दर्दनाक टॉर्चर से गुज़रना पड़ता डॉक्टर बताते हैं कि ये प्रथा काफ़ी ख़तरनाक है.ये अपने आप में शोषण है और इसका लड़कियों की हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है।