आज भी अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं ये अभिनेत्री, इस शख्स ने किया खुलासा


फिल्म ‘कुली’ के वक्त हुए अमिताभ बच्चन के साथ हुए उस दर्दनाक हादसे को भला कौन भूल सकता है। फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के वक्त एक फाइट सीन में एक्टर पुनीत इस्सर ने अमिताभ बच्चन को एक घूंसा मारा और उनकी आंत फट गई। इस हादसे के बाद अमिताभ को कई दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इसके बाद हर किसी की नजरों में पुनीत के लिए नफरत नजर आने लगी थी। पुनीत की पत्नी ने उस वक्त अमिताभ की जान बचाने के लिए अपना खून दिया था और बच्चन परिवार भी पुनीत को माफ कर चुका था, लेकिन अमिताभ के फैंस पुनीत की इस गलती को माफ करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसका असर ये हुआ कि पुनीत को फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया था। उन्होंने उसके बाद कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम जरूर किया, क्योंकि उन्हें अपने परिवार का पेट भी भरना था।


दूसरी तरफ रेखा ने भी कभी पुनीत को अमिताभ के साथ हुए उस हादसे के लिए माफ नहीं किया। रेखा कहीं ना कहीं पुनीत इस्सर को ही ‘कुली’ के उस हादसे का दोषी मानती हैं, अपनी फिल्म ‘सुपर नानी’ के प्रमोशन के लिए रेखा ‘बिग बॉस 8’ के घर में पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स से बात की पर पुनीत को पूरी तरह से इग्नोर किया था। रेखा ने पुनीत से बोल ही दिया “और कितने गुनाह करेंगे आप।” रेखा की इस टिप्पणी से साफ है कि वो आज भी पुनीत को माफ करने के लिए तैयार नहीं हैं। अपने एक इंटरव्यू में पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली इस्सर ने कहा था कि एक्ट्रेस रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर  लगाती हैं। दीपाली के इस बयान पर रेखा ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।