पाकिस्तान में एक ऐसे दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है जोकि लड़कियों के यौन शोषण की तस्वीरें खींचकर और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। अब तक ये दोनों 40 से अधिक लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर चुके हैं। आरोपियों के नाम कासिम जहांगीर और किरण महमूद हैं। इन दोनों के अपराध के बारे में पुलिस अधिकारी मोहम्मद फैसल राणा का कहना है कि उनके पास अल्लामा इकबाल ओपन यूनिवर्सिटी की एमएससी की छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कपल ने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की। जिस लड़की ने शिकायत दी थी उसे जॉर्डन कॉलेज के बाहर से किडनैप किया गया था। इसके बाद चाकू दिखाकर उसे धमकाया गया और छात्रा को आरोपियों के घर लाया गया, जहां कासिम ने उसके साथ रेप करके उसकी वीडियो बना ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह 8 से 12 साल की लड़कियों के साथ भी अपराध को अंजाम देता था। आरोपियों के घर से पुलिस ने लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज बरामद कर लिए हैं। आरोपियों के कुछ लड़कियों के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेशनल पॉर्न साइट्स को बेचे भी हैं।