किर्गिज़स्तान, जिसे किर्गिज़िया के नाम से भी जाना जाता है, मध्य एशिया का एक देश है। किर्गिस्तान एक भू-भाग वाला देश है, जिसमें पहाड़ी इलाके हैं। यह कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान और पूर्व में चीन से घिरा है। यहाँ के लोग आज से कई साल पहले खानाबदोश थे वह अपना जीवन यापन घोड़ो का पालन, पशु पालन और ईगल द्वारा शिकार करके करते थे।
लेकिन वक़्त के साथ -2 परिस्थितियाँ बदलती गयी और लोगो ने अपना अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम के तालाश में शहर की और रुख किया। सदियों से यहां के पुरुष विदेश में काम करने के लिए जा रहे है। लगभग 800,000 पुरुष जो विशेष रूप से 18 से 35 वर्ष की आयु के है काम करने के लिए पहले ही विदा ले चुके हैं। इस देश में सिर्फ अब महिलाए व बच्चे है। टवर्क समस्या कि वजह से ये अपने परिवार से बाते भी नहीं कर पाते और साल में 1 या 2 बार ही इनकी मुलाकात हो पाती है अपने परिवार से।