UP के नामचीन वकील के घर पकड़ा गया जुए का बड़ा खेल, 7 लाख नगदी के साथ 27 गिरफ्तार


बाराबंकी पुलिस ने जुए (Gambling) के बड़े फड़ पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में 7 लाख नगदी के साथ 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि ये फड़ एक नामचीन वकील के घर में चल रहा था.


बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने जुए के एक बड़े खेल का भंडाफोड़ कर दिया. जुए का यह बड़ा खेल जिले के एक नामचीन वकील के घर पर चल रहा था. पुलिस ने जब वकील के घर छापा (Raid) मारा तो उस वक्त शहर के कई संभ्रांत और धनाढ्य नागरिक तो इसमें शामिल थे ही बल्कि सरकारी कर्मचारी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. इन जुआरियों के पास से लाखों की नगदी भी बरामद की गई है, अब पुलिस अधीक्षक ने सभी पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं वकील और शासकीय सेवक
बाराबंकी की नगर कोतवाली में पंक्तियों में पुलिस के साथ बेहद अनुशासन में दिखाई दे रहे यह लोग जुआरी हैं और बड़े पैमाने पर नगदी दांव पर लगा कर जुआ खेलने का अनैतिक काम करते हैं. ये जुआ नगर कोतवाली इलाके के पैसार मोहल्ले में एक वकील के घर पर उनके संरक्षण में खेला जा रहा था. रात के अंधेरे में ही पुलिस ने इन जुआरियों को लाकर थाने के लॉकअप में डाल दिया है. जुआरियों की इस भीड़ में एक सरकारी शिक्षक के साथ-साथ कई और सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं.

एसपी ने कहा- सभी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई


बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि काफी समय से यह सुनने में आ रहा था कि जुए के इस अवैध खेल से कई घर तबाह हो रहे हैं. पुलिस को एक घर के अन्दर जुआ खिलवाने की पुख्ता जानकारी मिली, जिस पर टीम बना कर इस काम का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने करीब 7 लाख की नगदी के साथ 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाराबंकी एसपी ने बताया कि जुआ खेलना गंभीर अपराध है, इसलिए इन सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि जहां तक इस बात का सवाल है कि किसकी सरपरस्ती में ये अनैतिक काम हो रहा था, तो अभी तक वकील का नाम ही सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, फिर वह सरकारी कर्मचारी या वकील ही क्यों न हों.