उधार की रकम नहीं चुकाने के लिए गढ़ी ऐसी लूट की दास्तां


देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लिये उधार के रूपये चुकाने से बचने के लिये लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी। झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने रविवार को बताया कि छह मार्च की रात फुलवरिया गांव निवासी संदीप चौरसिया ने पुलिस को सूचना दी गयी कि ग्राम चन्दौली के पास उसको मार-पीट कर तीन अज्ञात लोगों द्वारा उसके दो लाख रूपये लूट लिये गये हैं।

 

उन्होने बताया कि लूट की सूचना पर डायल 112 पीआरवी, थानाध्यक्ष भलुअनी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने तत्काल मौके पर पॅहुच कर वादी से पूछताछ की और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि लूट की सूचना देर से देने पर मामला संदिग्ध लगा जिस पर पुलिस ने इसका कारण पूछा और सख्ती के बाद वादी ने सच्चाई उगल दी।  

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच में कथित पीड़ति संदीप चौरसिया ने बताया गया कि उसके पिता द्वारा उसके बहनोई जितेन्द्र भाटिया से दो लाख रूपया बोलेरो गाड़ी खरीदने के लिये उधार लिये गये थे तथा उसके द्वारा अपने मित्र संजय यादव  सदर कोतवाली से डेढ़ लाख रूपया उधार लेने के साथ अन्य भी कई व्यक्तियों से रूपये उधार लिये गये थे।

 

उन्होने बताया कि कथित पीड़ि‍त के अनुसार काफी कर्ज हो जाने के कारण उक्त रूपये लोगों को नही देने पड़े जिसके लिये एक योजना के तहत उसके द्वारा दो लाख रूपये लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।