शातिर चोर - जाते-जाते कर गए ऐसा काम की उड़ जाएंगे होश


कांगड़ा। ‘तू ढाल-ढाल, मैं पात-पात‘ की तर्ज पर शातिर होते जा रहे अपराधियों की एक मिसाल कांगड़ा में देखने को मिली जब सोने चांदी के आभूषणों की दुकान से कल रात लाखों का सोना चुराकर भागे चोर न सिर्फ अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का फुटेज ले गये बल्कि पानी से अपने फिंगर प्रिंट भी साफ कर गये। कांगड़ा पुलिस थाना प्रभारी माहेर सिंह ने ने बताया कि डोंगा बाजार में कल आधी रात के बाद किसी समय ‘सहगल ज्वेलर्स‘ नामक दुकान में अज्ञात घुसे।

 

उन्होंने गैस वेल्डिंग तकनीक से लोहे की तिजोरी काटी और तिजोरी में से लाखों रुपये का सोना चुरा लिया। सिंह के अनुसार ऐसा लगता है कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी की हुई थी क्योंकि वह पूरी तैयारी के साथ आये थे और जाते समय वह न केवल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का हार्ड डिस्क ले गये बल्कि तिजोरी का काटा हुआ लोहे का टुकड़ा तो ले ही गये, पानी से अपने फिंगर प्रिंट भी धोकर साफ किये। सिंह ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है।

 

पुलिस ने डोंगा बाजार में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जमा किया है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।   दुकान के मालिक अजय सहगल ने ‘यूनीवार्ता‘ को बताया कि उन्हें चोरी का पता आज सुबह नौ बजे लगा जब वह दुकान खोलने पहुंचे।