कोरोना वायरस की आड़ में होने वाली काला बाजारी पर रोक लगाएं राज्यों के मुख्यमंत्री : मोदी


नई दिल्ली। मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीकों पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे, जो वीडियो लिंक के जरिए हुई। बैठक में कोविड-19 को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा करने के अलावा, राज्यों के क्षमता निर्माण और स्थानीय स्वास्थ अधिकारियों को प्रशिक्षण जैसे मुद्दे उठे। बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस महामारी से जंग लड़ेंगी और अगले 3-4 सप्ताह इस वायरस को लेकर काफी अहम हैं। 


मोदी ने लगातार वायरस के सक्रमण को फैलने से रोकने पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही ज्यादा भयभीत हों। मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए जा रहे कदमों और सुझावों का स्वागत किया। मोदी ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री अपने अपने राज्य में ट्रेड यूनियनों से बात करके कोरोना वायरस के खौफ की आड़ में कालाबाजारी पर रोक लगाएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस दिशा में अवश्य कदम उठाएं। चर्चा में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उत्तर  प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राज्‍यों के सीएम ने हिस्सा लिया।