कोरोना वायरस एक मजाक नहीं है और यह निश्चित रूप से एक इंटरनेट चैलेंज तो नहीं ही है। यह बात शायद अब एक टिकटॉक इंफ्लूएंसर को समझ आ ही गई होगी। गेशॉनमेंडेस नाम के एक शख्स ने बीते दिनों एक 'कोरोना वायरस चैलेंज' में हिस्सा लिया, जिसमें एक टॉयलेट सीट के किनारे को चाटना था। अब जानकारी मिली है कि यह शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
टिकटॉक इंफ्लूएंसर का नाम है गेशॉनमेंडेस, जिसने कुछ दिन पहले कोरोनावायरस चैलेंज में हिस्सा लिया था। इस चैलेंज के मुताबिक गेशॉनमेंडेस को टॉयलेट सीट का किनारा चाटना था। गेशॉनमेंडेस ने न केवल चैंलेज में हिस्सा लिया बल्कि उसका वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर भी डाल दिया। इस वीडियो के बाद लोगों ने गेशॉनमेंडेस की सोशल मीडिया में भी आलोचना की।
अब खबर आ रही है कि गेशॉनमेंडेस को इस चैलेंज में हिस्सा लेकर कोरोना वायरस का मजाक बनाना काफी महंगा पड़ा है और उन्हें खुद कोरोना हो गया है। गेशॉनमेंडेस ट्विटर पर अपनी अस्पताल वाली तस्वीर के साथ लिखा- 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।'
लगभग एक हफ़्ते पहले, एक महिला ने प्लेन बाथरूम के अंदर कथित रूप से टॉयलेट सीट को चाटते हुए खुद का वीडियो बनाया था। मियामी की एक 22 वर्षीय महिला ने अपना वीडियो टिकटॉक पर साझा करते हुए इसे इसे ट्वीट किया और अपने फॉलोअर्स से अपील की कि वह इसे रिट्वीट करें। वीडियो पोस्ट करने के एक दिन बाद, उसने कहा कि 'क्लाउट' के लिए 'कोरोनावायरस चैलेंज' शुरू किया है।
इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई वीडियो वायरस हुए हैं। एक वीडियो में एक शख्स सुपरमार्केट फ्लोर पर सामान चाटते हुए दिखा। 26 वर्षीय कोडी फिस्टर नाम के शख्स स्नैपचैट पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद, उन्हें आतंकी आरोपों में वारंटन पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया था।