गर्लफ्रेंड के लिए पत्‍नी से बोला झूठ - पति को हुआ कोरोना वायरस


नई दिल्‍ली। ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से झूठ बोलकर पत्‍नी को किसी ओर से प्‍यार करना महंगा पड़ गया। एक शख्स बिजनेस ट्रिप के बहाने माशूका के साथ सीक्रेट ट्रिप पर इटली गया और कोरोना वायरस का शिकार हो गया। 'द सन' की खबर के मुताबिक 30 साल के इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि उसकी पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं है कि शख्स COVID-19 की चपेट में कैसे आया।

 

शख्स ने इंग्लैंड में पब्लिक हेल्थ को-ऑर्डिनेटर के सामने खुद कबूला कि वो कोरोना वायरस संक्रमित है। उसने स्टाफ को अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया. वहीं शख्स ने पहचान जाहिर न करने की भी मांग की। शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसकी पत्नी ने भी अपने नॉर्थ इंग्लैंड स्थित घर पर खुद को सेल्फ आइसोलेटेड रखा है। फिलहाल ये शख्स काफी घबराया हुआ है और वजह उसका कोरोना पॉजिटिव होना नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सामने आ जाना है।