PM मोदी ने जो लिट्टी-चोखा खाया था, उसका बिल था इतना कि...


नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर काफी राजनीति हुई थी। दिल्ली के हुनर हाट में लिट्टी चोखा खाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरें भी पोस्ट कर दी थी और उसके बाद से तो बिहार में राजनीति ही शुरू हो गई। बीजेपी नेता जहां इसे किसानों और मजदूरों के सम्मान से जोड़ कर समझाने लगे, वहीं लालू प्रसाद के दोनों बेटे ने प्रधानमंत्री पर हमले शुरू कर दिये। वहीं बता दें कि मोदी वहां बैठकर लिट्टी चोखा खाया और उन्होंने एक लिट्टी चोखे का बिल भी अपने पैसों से भरा है, बता दें कि यह आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है।

 

लिट्टी चोखा मूल रूप से गेहूं या सत्तू की बनी हुई होती है, जिसके अंदर भी सत्तू भरा होता है। इसे बैंगन के भुर्ते और प्याज के साथ भी खाया जाता है, लिट्टी चोखा खाने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल के बारे में पूछा तो दुकानदार ने उनका बिल मात्र 120 बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पैसों से इस बिल का भुगतान किया।