त्रिसूर। शराब के कुओं की कहानियां अक्सर आपने किताबों और टीवी पर पढ़ी या देखीं होंगी लेकिन कुछ इसी तरह की घटना अब हकीकत में सामने आई है। दरअसल केरल के कुछ घर रात में अचानक पब में बदल गए। यहां रहने वालों ने जब अपने घर का नल खोला तो उसमें से शराब निकलने लगी। पहले तो लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया आखिर ऐसा कैसे हुआ लेकिन जब पूरे मामले से पर्दा उठा तो इसमें आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। आपको बता दें कि ऐसा सोलोमन के एवेन्यू फ्लैट में रहने वाले 18 परिवारों के साथ हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब इस मामले से पर्दा उठा तो पता चला कि आबकारी विभाग ने हाल ही में जब्त की गई शराब को गलत तरीके से नष्ट किया। छह साल पहले आबकारी विभाग ने 'रचना' नाम के बार से छह हजार लीटर अवैध शराब बरामद की थी। कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह अवैध शराब को नष्ट कर दें।
कोर्ट के आदेश पर आबकारी विभाग ने छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद छह हजार लीटर शराब को नष्ट करने के लिए एक गड्ढे में डाल दिया। यह शराब गड्ढे से बहकर उस कुएं में जाकर मिल गई जिसका पानी सोलोमोन एवेन्यू में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए किया करते थे। यही वजह है कि जब लोगों ने अपने घर के नल पानी पीने के लिए खोले तो उसमें से शराब बहने लगी। अब लोगों ने आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चालकुडी नगरपालिका सचिव और स्वास्थ्य विभाग का दरवाजा खटखटाया है।