गूगल को बनाया मुर्ख, किया 99 युजराेे केे मोबाइलाेें का यूज़


आप यह बात तो जानते ही होगे कि गूगल मैप्स आज कल हर स्मार्टफोन में होता है। इसके अलावा गूगल मैप्स आज किसी शहर में घूमने में एक बड़ा हथियार हो गया है, इसके साथ ही क्योंकि गूगल मैप्स एप आपको रास्ता तो बताता ही है। वही साथ-ही-साथ ट्रैफिक जाम के बारे में भी जानकारी देता है, परन्तु इसी गूगल मैप्स को भी मूर्ख बनाया जा सकता है और एक लड़के ने ऐसा कर दिखाया है। तो हम जानते हैं कि कैसे जीपीएस से गूगल को मूर्ख बनाया यह बात आप भी जानते हैं कि गूगल मैप्स जीपीएस के जरिए काम करता है। जीपीएस के आधार पर ही यह आपको रास्ता बताता है और ट्रैफिक जाम के बारे में जानकारी देता है।


इसके अलावा ट्रैफिक जाम के बारे में गूगल जीपीएस के आधार पर ही जानकारी देता है। किसी सड़क पर कितने फोन में जीपीएस ऑन है, उसी आधार पर गूगल ट्रैफिक जाम के बारे में रियल टाइम में बताता है। इसी जीपीएस का फायदा उठाकर एक शख्स ने गूगल को मूर्ख बना दिया और गूगल मैप्स ने ट्रैफिक जाम ना होते हुए भी मैप्स में जाम दिखाना शुरू कर दिया। असल में बर्लिन के रहने वाले एक शख्स ने एक ट्रॉली पर 99 स्मार्टफोन रखकर सड़क पर घूमने लगा। सभी स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन था। ऐसे में गूगल मैप्स को लगा कि सड़क पर करीब 99 लोग अपनी 99 गाड़ियों के साथ हैं। इसी आधार पर गूगल ने मैप्स में ट्रैफिक जाम दिखना शुरू हो गया।वही इस तरह ने शख्स ने फर्जी ट्रैफिक जाम लगाकर गूगल को मूर्ख बना दिया। शख्स ने इसका एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहां देख सकते हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो गूगल के ऑफिस के पास का ही है।


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image