CAA पर BJP सांसद का विवादित बयान, हो रहा जमकर हंगामा


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ बीते 50 दिनों से ज्यादा चल रहे प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है, 'अगर बहुसंख्यक नहीं जागे तो फिर से मुगल राज आ जाएगा। उनके इस बयान पर सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया।

 

सांसद सूर्या बोले - दिल्ली के शाहीन बाग में आज जो कुछ भी हो रहा है, वह इस बात की याद दिलाता है कि अगर देश का बहुसंख्यक सतर्क नहीं होगा, तो मुगल राज के दिल्ली लौटने के दिन दूर नहीं हैं। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'इस सरकार ने कई लंबित मुद्दों को सुलझाया है। विपक्ष भी जानता है कि सीएए का यहां किसी से कोई लेना-देना नहीं है, उसके बाद भी विरोध किया जा रहा है जो निराशाजनक है। विपक्षी दलों ने तेजस्‍वी सूर्या के बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।